Uncategorized

लालकुआं पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल 24 घंटे में बरामद कर अभियुक्त को दबोचा।

Spread the love

लालकुआं पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल 24 घंटे में बरामद कर अभियुक्त को दबोचा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

लालकुआं। थाना लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। यह कार्रवाई पुलिस टीम के समर्पित प्रयास और सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण के आधार पर संभव हुई।

 

मामले का विवरण:
दिनांक 04/12/2024 को सौरभ भंडारी, निवासी बिन्दुखत्ता, लालकुआं ने थाना लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर के सामने से उनकी केटीएम ड्यूक 390 मोटरसाइकिल (नंबर UK04 AK-2796) चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर मामला FIR संख्या 224/24, धारा 303 (2) BNS के तहत दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट को सौंपी गई।

 

 

पुलिस कार्रवाई:

  • अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशानुसार, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
  • टीम ने इलाके के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और अभियुक्त की पहचान की।
  • अभियुक्त निशुतोष भंडारी उर्फ नीलू को दिनांक 05/12/2024 को गोला नदी किनारे रावत नगर के पास से चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास:

  1. FIR संख्या 153/24: धारा 303(2)/3(5)/317(2) BNS – थाना मुखानी
  2. FIR संख्या 154/24: धारा 309(4)/3(5)/317(2) BNS – थाना मुखानी

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • निशुतोष भंडारी उर्फ नीलू पुत्र मनोज सिंह भंडारी, निवासी चंदन कोचिंग सेंटर के पास, इंदिरा नगर सेकंड, बिन्दुखत्ता।

पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट
  2. कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार
  3. कॉन्स्टेबल रामचंद्र प्रजापति

अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस