क्राइम नैनीताल रामनगर

अपरकोसी वीट से दो पिकप अवैध खनन में लिप्त को पकड़ा जिन्हें भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 27.2.2023 को अपरकोसी वीट से दो पिकप अवैध खनन में लिप्त को पकड़ा जिन्हें भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पापड़ी वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, हरीशंकर रावत उप वन क्षेत्राधिकारी,मनवर सिंह रावत वन दरोगा, आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  न्याय की भूमि पर मानवता का संदेश — उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 

 

तथा दिनांक 28.2.2023 की प्रातः लगभग तीन बजे छोई रामनगर मोटर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर रामनगर रैन्ज व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ से भरी हुई पकड़ी जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर रामनगर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी, अरुण कुमार वन आरक्षी, ओमकार सिंह वन दरोगा, मनवर सिंह रावत वन दरोगा, अरुण कुमार वन आरक्षी प्रथम तथा जोगा सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

 

पुलिस उप निरीक्षक, राजेन्द्र सिंह हैंड कांस्टेबल, एक होमगार्ड जवान आदि शामिल रहे, तथा दिनांक उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय जसपुर द्वारा चैकिंग के दौरान रामनगर काशीपुर मार्ग पर एक पिकप अवैध खनन में लिप्त पकड़ा जिसे भी सुरक्षित वन परिसर रामनगर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।