*पी एन जी पी जी कालेज में मतदाता के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम*
रोशनी पांडे संपादक
राज्य सरकार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में जिला नैनीताल व ब्लाक स्तर रामनगर पर मतदान हेतु रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने अपने मोबाइल में एप द्वारा वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें जिला निर्वाचन कार्यालय से नीरज साह, मिलित तिवारी एवं रामनगर से बी.एल.ओ. समन्वयक अखिलेश मैंदोलिया ने अपनी टीम के बी.एल.ओ. चंद्रा खाती, दीपा थापा, ममता भंडारी, पूनम गोला और चांदनी के साथ विद्यार्थियों को वोटर आईडी की महत्ता बताई। महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो.एम.सी. पांडे ने कार्यक्रम की शुरुआत की।महविद्यालय में ही नोडल अधिकारी प्रो.जे.एस. नेगी और कैम्पस अम्बेडकर डॉ. ममता भदोला जोशी ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।