उत्तर प्रदेश क्राइम

प्रेमी ने युवती से 20 लाख रुपये और जेवर ठगकर की मारपीट”

Spread the love

प्रेमी ने युवती से 20 लाख रुपये और जेवर ठगकर की मारपीट”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में एक युवक ने प्रेमिका को जाल में फंसाकर उससे 20 लाख रुपये व सोने के जेवर ठग लिए। युवती का आरोप है कि जब उसने रुपये-जेवर मांगे तो घर में घुसकर आरोपी ने गाली-गलौज व मारपीट कर दी। पीड़ित ने चार लोगों के रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के सख्त निर्देश: पुलिस ने चोरी के माल समेत दो अपराधियों को दबोचा
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि गांव के ही युवक अंकित से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंकित ने उसे अपने जाल में फंसा लिया था। धीरे-धीरे उसने 20 लाख रुपये और सोने की चेन, अंगूठी ले ली थी। इसके बारे में युवती के परिजनों को जानकारी नहीं थी। सोमवार को उसके पिता ने युवती से रुपये व जेवर मांगे, तो वह नहीं दे पाई जब युवती ने प्रेमी से रुपये और जेवर वापस मांगे तो पहले उसने मोबाइल पर ही गाली-गलौज कर दी।
फिर वह अपने भाई, बहनोई और बहन को लेकर युवती के घर में घुस आया। उसने युवती से मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने प्रेमी, उसके भाई, बहन और बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।