उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

मरचूला बस हादसा: कांग्रेस कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।

Spread the love

मरचूला बस हादसा: कांग्रेस कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

मरचूला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। इस हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई, और कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखा गया, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हेपुरी से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ 'नरू' बीडीसी सदस्य निर्वाचित

 

 

इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अनिल अग्रवाल, धीरज सती, महेश पांडे, कमल नेगी, कुबेर कडाकोटि, पंकज पांडे, कैलाश त्रिपाठी, जावेद खान, सुएब रजा, अनीश आलम, अंकुश अग्रवाल, वीरेन्द्र तिवारी और आनंद शामिल थे। इस दुखद घटना के प्रति सभी ने संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पोर्टल पर प्राथमिकता निर्धारण के निर्देश दिए

 

 

कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से भी अपील की कि दुर्घटना में घायल लोगों को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं और इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸