उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

दिनांक-06/10/2024 को प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होने वाली मैराथन दौड का यातायात प्लान नगर नैनीताल*

Spread the love

दिनांक-06/10/2024 को प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होने वाली मैराथन दौड का यातायात प्लान नगर नैनीताल*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

● जब मैराथन दौड पन्त पार्क से आरम्भ होगी उस समय मोहन को चीनाबाबा तिराहा से आने वाले वाहनो को घोडा स्टैण्ड से डायवर्जन कर मस्जिद तिराहा से राजभवन होते हुए डांट चौराहा को भेजा जायेगा।
● जब मैराथन दौड अपर माल रोड होते हुए डांट चौराहा से पाईन्स की तरफ को जायेगा उस समय राजभवन से भवाली व भीमताल आने वाले वाहनो को डांट चौराहा से डायवर्जन कर न० 1 बैण्ड से भवाली व भीमताल को भेजा जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  "महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई – नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी"

 

 

 

 

● जब मैराथन दौड डांट चौराहा से पाईन्स की तरफ को जायेगा उस समय भवाली से नैनीताल को आने वाले वाहनो को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्जन कर न० 1 बैण्ड से रुसी 2 होते हुए नैनीताल शहर में प्रवेश करेगें ।

यह भी पढ़ें 👉  "पुलिस से बदतमीजी और सड़क पर रौब – SSP मीणा के आदेश पर 3 लग्जरी गाड़ियाँ सीज़"

● जब तक मैराथन दौड पाईन्स से वापस पन्त पार्क तक नही जाता तब तक उक्त यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात सुचारु संचालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं के हित में एकीकृत भर्ती की व्यवस्था बनाने के दिए थे निर्देश

 

 

 

 

*मीडिया सैल*
*पुलिस कार्यालय नैनीताल*