उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

Spread the love

एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चैकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार,

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को अपराधमुक्त बनाने हेतु सभी प्रभारियों को कड़ी चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कड़ी चैकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 01 शातिर मोटरसाइकिल चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

 

 

विवरण— दि0 03.09.24 को वादी मुकदमा मो0 इस्माइल अशरफी पुत्र अब्दुल शकूर निवासी दुर्गा कालाँनी गोजाजाली हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में एक किता तहरीर बावत खुद की मोटरसाईकिल Apache 160 संख्या UK04 N-4563 रंग काला- लाल, चेचिस न0 MD634KE46C2L29764, व इंजन नं0 04LC2416717 को दिनांक 19.08.2024 को घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने विषयक लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु0 FIRNO-152/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।

 

 

दिनांक 04.09.2024 को विवेचक अपर उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा मय हमराही कर्मगणों के उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त की तलाश /पतारसी सुरागरसी करते हुऐ दौराने चैकिंग आवला गेट रेलेवे फाटक के पास थाना वनभूलपुरा से अभियुक्त विक्रम सुनार पुत्र रतन बहादुर निवासी चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को मय चोरी की मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।

पुलिस टीम
नीरज भाकुनी,
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
उ0नि0 विनोद घई,
कानि0 सुनील कुमार
कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा