उत्तराखंड सियासत

नदी किनारे बसे लोगों के अतिक्रमण नोटिस पर विधायक शिव अरोरा की पहल: पुनर्वास की होगी व्यवस्था

Spread the love

नदी किनारे बसे लोगों के अतिक्रमण नोटिस पर विधायक शिव अरोरा की पहल: पुनर्वास की होगी व्यवस्था

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

नदी किनारे बसे लोगो को थमाये गयेअतिक्रमण के नोटिस सम्बन्ध मे जिला अधिकारी से मिले विधायक शिव अरोरा, जिला अधिकारी से वार्ता बाद बोले विधायक की नदी की बीच आने वालों को हटाये जाने से पहले होंगी पुनर्वास की व्यवस्था

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने कल्याणी,बेगूल नदी किनारे वर्षो वर्ष से लोगो को प्रशासन द्वारा नदी से 20-20 मीटर चिन्हिकरण कर अतिक्रमण के नोटिस थमाये गये थे जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व विधायक शिव अरोरा द्वारा भारी बरसात मे नदी किनारे स्थालीय निरक्षण किया था

 

 

वही आज विधायक शिव अरोरा द्वारा नदी किनारे बसे जिनको प्रशासन द्वारा नोटिस थमाये गये है आज सैकड़ो लोगों के साथ जिला अधिकारी के यहाँ क्लाक्ट्रेट पहुँचे, ऐसे मे जहाँ विधायक ने लोगो को सम्बोधित किया ओर बोले निश्चित रूप से आपके आशियाने बचाने के लिये आज हम यहाँ एकत्रित हुए है ओर साथ हीं निश्चित रूप से आप सभी एक लम्बे अरसे से उन क्षेत्रों मे निवास कर रहे है, ऐसे मे किसी गरीब का आशियाना न टूटे ऐसी कोशिश है, इसके लिये जिला अधिकारी से विधायक शिव अरोरा ने उनके कार्यालय मे मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के दौरान विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी उदय राज सिंह से कहा प्रशासन द्वारा कल्याणी बेगूल नदी किनारे रह रहे लोगो को नोटिस थमाये है ऐसे मे हमारा मनना है की नदी किनारे रह रहे लोग जिनके घरो से नदी के वेग प्रवाह पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता हो उनके खिलाफ ऐसी कोई भी कार्यवाही न की जाये हा जो बिलकुल हीं नदी के बीच मे आ रहे है उनको यदि हटाना आवशयक है तो पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  "हल्द्वानी में दिव्यांगजनों के लिए जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन"

वही विधायक शिव अरोरा बताया कि जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने भी अश्वस्त किया की हम रुद्रपुर क्षेत्र मे बाढ़ की समस्या के कारण हर वर्ष लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे मे नदी का स्वरूप बना रहे जिससे वर्षा के समय बाढ़ जैसी स्थिति न बने ओर हमारा भी प्रयास है की जो मकान बिलकुल नदी की जद मे आ रहे है उनको चिन्हित किया जायेगा ओर व्यवाहिक पक्ष ध्यान मे रखते हुए कम से कम नुकसान के साथ नदी को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा साथ हीं जो अतिक्रमण कि जद मे आयेगे उनके पुनर्वास प्रकिया को ध्यान मे रखते हुए आगे कि कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सद्भाव और एकता का संदेश: मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में की प्रार्थना

 

 

विधायक बोले जिला अधिकारी के साथ बहुत सकारात्मक वार्ता हुई है फिलाल अभी इस प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ओर विश्वास मे लेकर आगे की प्रकिया की जायेगी ओर जैसे हीं जनता को विधायक शिव अरोरा ने बताया की की जिला अधिकारी संग वार्ता बहुत सकारात्मक रही ओर समाधान निकलते हुए आगे की प्रकिया की जायेगी तो जनता ने राहत की सास ली। विधायक बोले आपकी इस लड़ाई मे आपका विधायक साथ खड़ा है ओर निश्चित रूप से गरीबो के आशियनों को बेवजह नहीं तोड़ने देंगे बहुत जरूरी या नदी की जद मे आने वाले को हीं हटाने की कार्यवाही की जायेगी उससे पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करवाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट*

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, मंडी पूर्व चेयरमेन के के दास, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, प्रीत ग्रोवर, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, किरण विर्क, सुनील बाल्मीकि , मयंक कक्कड़, सुरेश गोरी, सुनील यादव, रोबिन विश्वास, अनमोल विर्क, गुन्नू चौधरी, रोबिन मंडल अम्ल मंडल, शिवकुमार राय, आदि लोग मौजूद रहे।