उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

आईटीआई पुलिस ने 02 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद

Spread the love

आईटीआई पुलिस ने 02 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

आईटीआई पुलिस ने 02 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों से चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद।

घटनाक्रम – दिनांक 14-06-2024 को श्री सोराज सिंह पुत्र श्री स्व0 गणेश सिंह निवासी बलमगढ़ थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि उनकी मोटर साईकिल रजि0 नं0 UK18K-0530 को महुआखेड़ा गंज से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है तथा दिनांक 15-06-2024 को श्री रोहित पुत्र पुत्तल निवासी अहरपुरा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर द्वारा स्वयं की मोटर साईकिल रजि0 नं0 UP90OP-1118 को भारत गैस एजेन्सी महुआखेड़ा गंज के पास से चोरी करने सम्बन्ध में तहरीर सूचना दी गयी । उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के आधार पर थाना आईटीआई पर क्रमशः एफआईआर नं0 186/24 धारा 379 आईपीसी व एफआईआर नं0 187/24 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में रावण दहन कर मनाया दशहरा, दी शुभकामनाएं

 

कार्यवाही – थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही वाहन चोरी से सम्बन्धित घटनाओं का अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई द्वारा उ0नि0 अनिल उपाध्याय व अ0उ0नि0 सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशांदेही से एफआईआर नं0 186/24 व एफआईआर नं0 187/24 से सम्बन्धित 02 मोटर साईकिलों के अतिरिक्त 04 अन्य मोटर साईकिलें बरामद की गयी । अभियुक्तगण मिल कर वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे । उक्त दोनों अभियुक्तों का गैंग उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सक्रिय है । इनके द्वारा बॉर्डर में लगने वाले थाना-चौकी क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, राज्य विकास पर हुई चर्चा

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1 – अनोज उर्फ अनुज शर्मा पुत्र हरिओम निवासी देवीपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 42 वर्ष
2 – अंकित पुत्र रमेश निवासी ग्राम देवीपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 24 वर्ष

पूछताछ अभियुक्तगण – अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि ये लोग मिल कर महुवाखेडा, काशीपुर, आईटीआई व उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों के वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं । अभियुक्त अनुज शर्मा के कब्जे से एक अदद मास्टर चाबी बरामद हुयी जिसकी सहायता से वह किसी भी वाहन को चोरी कर लेते थे अभियुक्तगों द्वारा यह भी बताया गया कि अभियुक्त अंकित मो0सा0 मैकेनिक भी है, जो चोरी वाहनों में से पाट्स निकाल कर अन्य वाहनों में लगाकर अच्छा धन अर्जित करता था ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – किच्छा एम्स बनेगा स्वास्थ्य सेवा का केंद्र

बरामद माल
1 – मो0सा0 एचएफ डिलक्स रंग काला बिना नम्बर चेसिस नम्बर- MBLHAW066K9A03235 इंजन नम्बर HA11EPK9A07384
2 – मो0सा0 हीरो एचएफ डिलेक्स काला रंग रजि0 नं0 UP90P-1118, चेसिस नं0 MBLHA11AZG4L01106, इंजन नम्बर HA11EKG4L00957
3 – मो0सा0 डिस्कर बिना नम्बर काले-लाल रंग बिना नं0, चेसिस नं0 MD2DSJZZZTPD00591, इंजन नं0 JZUBTD06151
4 – मो0सा0 होण्डा बिना नम्बर प्लेट काले रंग बिना नम्बर, चेचिस नं0 ME4.JC677FH8029915, इंजन नं0 JC67E84034432
5 – मो0सा0 होण्डा एच0एफ0 डिलक्स काले रंग की बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नं0 MBLHA11AZG9J09197, इजन नं0 HA11EKG9J09276
6 – मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर बिना नं0 बरंग काला, चेसिस नं0 MBLHA10BFEHJ17079
इंजन नं0 HA10EREHJ52459 व एक मास्टर चाबी