ऋषिकेश उत्तराखंड क्राइम

हनुमान घाट, ऋषिकेश: युवक के डूबने की घटना, SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू

Spread the love

हनुमान घाट, ऋषिकेश: युवक के डूबने की घटना, SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

आज दिनांक 26 मई 2024 को समय प्रातः लगभग 6:30 बजे राम झूला से आगे हनुमान घाट पर गंगा में स्नान करते समय एक लड़का बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

 

 

उक्त घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों की सहायता से घटनास्थल से पशुलोक बैराज व भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

 

 

डूबने वाले युवक का विवरण:- अर्जुन पुत्र श्री जमन सिंह उम्र 25 वर्ष, रघुपुरा गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश।