लालकुआं, बनभूलपुरा पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव की दी जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान* को सफल बनाने हेतु जनपद नैनीताल में सभी थाना प्रभारियों को *स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं, मुख्य-मुख्य बाजार क्षेत्रों, गांवों/ कस्बों में जागरुकता कार्यक्रमों* का आयोजन कर लोगों को *नशा मुक्ति हेतु जागरूक* किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक- 17.05.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल द्वारा SKM स्कूल बिंदुखत्ता के स्कूली बच्चों* को मय नशे के प्रति जागरूक करते हुए साइबर क्राइम व पोक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई।
एवम *थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी*
द्वारा *राजकीय इंटर कॉलेज इंद्रानगर बनभूलपुरा* में *साईं कृपा ट्रस्ट से नाट्य रूपान्तरण* के माध्यम से नशामुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
स्कूली छात्र- छात्राओं को *नशे के दुष्परिणामों* के प्रति जागरुक करते हुए *नशा न करने हेतु प्रेरित* किया गया।
सभी को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई तथा *मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी* करने वालों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।