उत्तराखंड रामनगर सियासत

पूर्व विधायक रणजीत रावत के समक्ष पूर्व बीजेपी नेता हरीश आर्य(लाला ),जय प्रकाश ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कॉंग्रेस की ली सदस्यता

Spread the love

पूर्व विधायक रणजीत रावत के समक्ष पूर्व बीजेपी नेता हरीश आर्य(लाला ),जय प्रकाश ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कॉंग्रेस की ली सदस्यता

 

मालधन चौड़ के पूर्व बीजेपी नेता हरीश आर्य(लाला जी), जयप्रकाश अपने सैकड़ों समर्थकों सहित आज कॉंग्रेस में हुवे शामिल

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने श्रावण मास में भगवान शिव का जलाभिषेक कर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर।
आज रामनगर कॉंग्रेस कार्यालय में पूर्व विद्यायक रणजीत रावत के समक्ष मालधन कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पूर्व बीजेपी नेता हरीश आर्य(लाला जी),जय प्रकाश ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कॉंग्रेस की सदस्यता ले ली,उनके साथ एस लाल,प्रयाग राम,घनश्याम, चन्ना सिंह,ग्राम प्रधान चंद्रनगर अनिल राज,बीडीसी मेम्बर राहुल कांडपाल सहित सैकड़ों समर्थको ने कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री किशोरी लाल,वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता गिरधारी लाल, मंडलम अध्यक्ष सूबेदार भूपाल

यह भी पढ़ें 👉  टांडा मल्लू की प्रधान बनीं सोनिया अल्वी

 

 

राम,पूर्व प्रधान शंकर उजाला, महेंद्र कुमार,सुरेंद्र ठेकेदार,गोविंद प्रसाद गौरा,महेंद्र आर्य,बूथ अध्यक्ष शिवनाथपुर मनोज चंदोला,रामबहादुर,गुलाम नबी,अपूर्व शाह,भुवन चंद्र,ममता आर्य,ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर भुवन शर्मा,देशबंधु रावत,सतेश्वरी रावत, वीरेंद्र तिवारी,दुर्गा प्रसाद,रमेश चंद्र,रमेश पंडित,ग्राम प्रधान पटरानी बसंत लाल,बूथ अध्यक्ष नई बस्ती राजेन्द्र प्रसाद, सुंदर सिंह, नारायण प्रधान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।