उत्तराखंड देहरादून सियासत

 बॉबी पवार के समर्थन में पूर्व सैनिकों का संघर्ष”।

Spread the love

 बॉबी पवार के समर्थन में पूर्व सैनिकों का संघर्ष”।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

देहरादून। टिहरी में लगातार भाजपा व कांग्रेस अपनी जड़े खोती नजर आ रही हैं ,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार अपनी जड़े लगातार मजबूत करते जा रहे हैं । न सिर्फ पूर्व सैनिक युवा बेरोजगार महिलाएं बुजुर्ग सभी बॉबी पवार के समर्थन में खुले तौर पर मुखर नजर आ रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री ने की आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा

 

 

तो वहीं वर्तमान सांसद के द्वारा संसदीय क्षेत्र में दिखाई ना देने व कोई कार्य न करने से पूर्व सैनिकों से लेकर सभी लोग नाराज नजर आ रहे हैं कुछ ऐसी नाराजगी टिहरी लोकसभा में दिखाई दी जब भाजपा सांसद प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी की रैली टिहरी से गुजरी तो पूर्व सैनिकों ने सैनिक वेशभूषा में भारतीय झंडे के साथ टिहरी सांसद धोखेबाज है के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

 

इस बार पूर्व सैनिकों ने खुलकर कहां है कि वह ऑप्स की लड़ाई लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी बोबी पवार का समर्थन खुलकर करेंगे व उन्हें भारी मतों से विजय बनाएंगे इस संबंध में सैनिक संगठनों ने व्यापक रणनीति बनाकर बॉबी के प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।