उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“वारंटीयों की गिरफ्तारी: अभियान के अंतर्गत 02 वारंटी गिरफ्तार”

Spread the love

“वारंटीयों की गिरफ्तारी: अभियान के अंतर्गत 02 वारंटी गिरफ्तार”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन क्रैकडाउन तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर महोदय के नेतृत्व में *

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों से सरहदी बैरियर तक SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी की सीधी निगरानी, स्वयं उतरे सड़कों पर कानून का पहरा मजबूत, नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित

 

 

पुलिस चौकी सिडकुल * द्वारा आज दिनांक- 30/ 03/ 2024 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 1- केस संख्या 6244/19 U/S – 138 NI ACT में * वारंटी दीप चंद्रा पुत्र अमित चंद्रा निवासी सिटीज़न एक्सपोर्ट सिडकुल पंतनगर 2- मु॰अ॰सं ॰- 03/2021 धारा- 60 Ex act में रंजीत पुत्र सुरेश निवासी छतरपुर पंतनगर को गिरफ़्तार किया गया ,जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सहायता समूहों के एकीकरण से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: सचिव गर्ब्याल

 

 

गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी सिडकुल
2-कांस्टेबल 1145 नितिन कुमार
3-कांस्टेबल 662 पंकज पोखरियाल