अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर हादसे में तीन की मौत  4 घायल”

Spread the love

अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर हादसे में तीन की मौत  4 घायल”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

अलीगढ़ के अतरौली में 19 फरवरी की रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव औरेनी दलपतपुर के समीप बरातियों की कार में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया। इससे कार सवार तीन  की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के तहत पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और नशे के कारोबार पर शिकंजा

 

 

 

बाबू पुत्र लटूरी निवासी जरगवां थाना रामघाट, भागेश्वर पुत्र छत्रपाल निवासी उमरारा थाना डिबाई, देवेश पुत्र बनी सिंह, अमरदीप पुत्र रामस्वरूप, पुष्पेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण नरेना व दो अज्ञात लोग कार से गंगीरी की ओर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 10 औरेनी दलपतपुर के समीप छर्रा मार्ग पर अज्ञात वाहन उनकी कार में टक्कर मारकर निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

 

 

हादसे में बाबू, भागेश्वर व एक अज्ञात की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसपी देहात पलाश बंसल, एसडीएम अनिल कटियार, सीओ मो. अकमल खा, इंस्पेक्टर रणजीत चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र गौतम मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात के अनुसार घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार