उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“दीपक सुयाल: कुष्ठ रोग जागरूकता में योगदान”

Spread the love

“दीपक सुयाल: कुष्ठ रोग जागरूकता में योगदान”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

दीपक सुयाल ने कुष्ठ रोग पर किया जागरूक ..
हलद्वानी यहां दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति हल्द्वानी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से क्वीन्स पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में कुष्ठ रोग के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

 

 

जिसमें उनके द्वारा गीतों के माध्यम से कुष्ठ रोग पर जानकारी प्रदान करते हुए कारण व वचाव के सम्बंध में बतलाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान सामग्री के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान।

 

 

लोक गायक दीपक सुयाल अब तक कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं । जिसमें प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व गुरुजनों ने दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों का आभार जताया ।

यह भी पढ़ें 👉  जस्सागांजा और दयरामपुर टांडा से भाभी-देवर की जोड़ी ने मारी बाजी, बने बीडीसी सदस्य