उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“प्राकृतिक सौंदर्य के आदान-प्रदान में सुधार के लिए एकजुट: दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों ने साझा किया अनुभव”

Spread the love

“प्राकृतिक सौंदर्य के आदान-प्रदान में सुधार के लिए एकजुट: दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों ने साझा किया अनुभव”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर, नैनीताल

आज दिनांक 22.01.2024 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पाण्डे के निर्देशन एवं उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व आशुतोष सिंह तथा उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व दिगन्ध नायक के मार्गदर्शन में 20 जनवरी से 21 जनवरी तक चले दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन रामनगर वन विश्राम भवन में किया गया। इस पक्षी सर्वेक्षण में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र व दिल्ली सहित उत्तराखण्ड के पक्षी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉   - पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों को तय समय पर पूर्ण करें गणेश जोशी

 

 

यह पक्षी सर्वेक्षण कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजो के अन्तर्गत बनायी गयी लगभग 100 से अधिक ट्रेलो में 26 टीमों द्वारा कुल 105 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में भी पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इस पक्षी गणना में Point Count Mehod (PCM) and Trail Monitoring Count Method (TMCM) का प्रयोग करते हुए पक्षी सर्वेक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर दिखे सख्त, चला "ऑपरेशन रोमियो", 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाए अकल ठिकाने।

 

 

 

इस कार्यक्रम में कार्बेट फाउन्डेशन तथा डब्ल्यू० डब्ल्यू ०एफ०, डब्ल्यू०आई०आई० कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के सहयोगी रहें। कार्यक्रम समापन समारोह के दौरान दिगन्ध नायक, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं  आशुतोष सिंह, उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा सभी प्रतिभागीयों को प्रतिभागीता प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। समापन समारोह में अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, बिजरानी उप वन प्रभाग, ललित मोहन आर्या वन क्षेत्राधिकारी शोध, डब्ल्यू०डब्ल्यू०एफ० के समन्वय  मेराज अनवर, श्रीमती प्रेमा तिवारी, श्रीमती रूकमणी बिष्ट एवं कार्यालय से इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी, नीरज नेगी उपस्थिति रहें।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – किच्छा एम्स बनेगा स्वास्थ्य सेवा का केंद्र

 

मीडिया सेल कार्बेट टाइगर रिजर्व ।