उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

 पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

 पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री हरवंश सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा धारा 147/149/332/ 353/341/336/427/504/506 भादवि से सम्बंधित मामले में जो कि लम्बे समय से फरार चल रहे थे, को माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान में रिजवान, शाहनबाज एवम मो0 शादाब को चोरगलिया रोड के पास से दिनाँक- 13/14/01/2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आईवीआरआई मुक्तेश्वर में वन हेल्थ पर राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न, वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित।

 

 

गिरफ्तार वारंटी

1- रिजवान पुत्र मो0 सफी उर्फ गांधी निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा।
2- शाहनबाज पुत्र मो0 लतीफ निवासी वार्ड न0 24 फैजान मेडिकल स्टोर के पीछे वनभूलपुरा। 3- मो0 शादाब पुत्र मो0 सलीम निवासी निवासी मल्ला बागजाला थाना काठगोदाम जिला नैनीताल। पुलिस टीम-

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमले की घटना पर SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. का कड़ा संज्ञान, आरोपी हिरासत में

1-श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष) थाना बनभूलपुरा
2-उ0नि0 मनोज यादव
3- कानि0 मुन्ना सिह