उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

हज़ारों की संख्या में कॉर्बेट पार्क पहुंचे पर्यटको ने रात 12बजते ही जश्न के साथ शुरू किया नववर्ष की शुरुआत,जश्न में डूबी पर्यटन नगरी।

Spread the love

हज़ारों की संख्या में कॉर्बेट पार्क पहुंचे पर्यटको ने रात 12बजते ही जश्न के साथ शुरू किया नववर्ष की शुरुआत,जश्न में डूबी पर्यटन नगरी।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नए साल के जश्न में डूबी पर्यटन नगरी।विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हजारों की तादाद में पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के साथ ही इसके लैंडस्केप से लगते रिसोर्ट में पूरी उत्साह के साथ किया नव वर्ष शुभारंभ,रिसोर्ट स्वामियों ने भी पर्यटकों के लिए बढ़-चढ़कर की थी व्यवस्थाएं।  विश्व प्रसिद्ध  जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 31st पर हज़ारों की तादाद में पर्यटक पर्यटननगरी  कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे, 31st में देर रात्रि तक नाच गाने के साथ ही सभी नियमों का पालन करते हुए मध्य रात्रि 12बजे केक काटकर पर्यटकों ने नए साल का शुभारंभ किया। वहीं जिम कॉर्बेट आये पर्यटको में 12 बजते ही नव वर्ष में काफी उत्साह देखा गया. हर कोई अपने अंदाज में नए साल के पलों को यादगार बनाने में जुटा रहा

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

वहीं मनु महारानी रिसोर्ट के जीएम चंदर सती ने कहां कि उनका रिजॉर्ट पूरे नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष पर्यटकों की सुरक्षा के साथ नव वर्ष बना रहा है, उन्होंने कहा कि उनके रिसोर्ट द्वारा तरह तरह के व्यंजनों के साथ ही कुमाऊं के व्यजनों को भी परोसा गया है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट के आसपास के सभी रिजॉर्ट में भारी तादाद में पर्यटक नव वर्ष का आगाज इन्हीं 300 से ज्यादा रिसॉर्ट्स से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

वहीं मनु महारानी रिसोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियांशु अग्रवाल ने कहा कि उनका पूरा स्टाफ 31 और 1st जनवरी की तैयारी में दो मांह पूर्व से ही लगा हुआ था और उनके रिसोर्ट में हर कर्मचारी की भूमिका रहती है कि बाहर से आये पर्यटकों को किसी भी कर प्रकार की कोई दिक्कत ना हो,इसी को लेकर दो माह पूर्व से ही  हमारा पूरा स्टाफ तैयारी में जुटा रहता है और उसके लिए उन्होंने सभी स्टाफ का भी धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*