उत्तराखंड क्राइम रामनगर

जिला बदर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Spread the love

जिला बदर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

रोशनी पांडेय- प्रधान संपादक

 

जिला बदर अभि0 को पुलिस ने किया गिरफ्तार – दि0 27.11.23 को थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन मे उ0नि0 जोगा सिंह मय का0 संजय दोसाद के द्वारा अभि0 वसीम खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना निवासी पुरानी आबकारी बम्बाघेर थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष जो थाना हाजा के कई अभियोगो मे नामजद अभि0 को गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से राज्य में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आई भारत सरकार की अन्तर-मंत्रालयी टीम ने भेंट की।

 

 

अभि0 वसीम उपरोक्त थाना हाजा के कई अभियोगो मे नामजद अभियुक्त था जिसके क्रम मे अभि0 को दि0 30 अक्टूवर 2023 को थाना हाजा से 06 माह हेतु जिला बदर किया गया था । परन्तु मुखबिर की सूचना पर पता चला कि अभि0 वसीम उपरोक्त अपने क्यारी स्थित रिसोर्ट जो पूर्व मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार सीज किया गया था उपरोक्त रिसोर्ट मे चोरी छिपे निर्माण कार्य करवा रहा था ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

 

 

अभि0 से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है जिससे मै मिलने के लिए आया था । अभि0 को गिरफ्तार कर मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।