सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट: धूमधाम से मनाया द्वितीय स्थापना दिवस
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वितीय स्थापना दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्य सलाहकार संजय गैरोला जी,डॉक्टर दयाल शरण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सचिव धीरज शरण संस्थापक डॉ रेनूशरण ने दीपप्रज्वलन कर सभी पदाधिकारियों ने सरस्वती वदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर बीस समाज सेवियों को मूमेंटो भेंट कर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यकम में
महिलाओं और बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी और कार्यालय पर उपस्थित जनों का भी खूब मन मोहा। मुख्य अतिथि गैरोला जी ने संस्था अध्यक्ष डॉ रेनूशरण की प्रसंशा करते हुए कहा नारी उत्थान के लिए आपके द्वारा किए जा रहे कार्य प्रेरणा दायक है।
नारी सम्मान भारत की मात्रशक्ति को प्रोत्साहित करने वाला कार्य है।और सभी को आशीर्वाद दिया।तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरण मे डॉ रेनू शरण ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर आभार प्रकट किया।इस अवसर पर डॉक्टर इकराम,कमला परगांई, गंगा सांई,किरण बोरा,मीना जौशी, भावना जौशी,मोनिका भारती,तारा जौशी,इन्दू डसीला, मोनू सक्सेना ,पुष्पा मोर्या तथा ट्रस्ट के तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे।





