पीएनजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष ने लगाई अपनी पूरी जान।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आज छात्र संघ चुनाव हो रहा है जिसमें सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपने सहपाठियों को लुभाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है और उनको खुद को मत डालने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष पद हेतु हीरा सिंह भण्डारी व ललित कड़ाकोटी,छात्र उपाध्यक्ष हेतु शिवांग रस्तोगी व भास्कर सत्यावली एवं छात्रा उपाध्यक्ष हेतु नीलम मनराल व दीक्षा बेलवाल,सचिव पद हेतु मनोज नेगी,चेतन पन्त व रोहित रावत संयुक्त सचिव पद हेतु दीपक नेगी,कोषाध्यक्ष पद हेतु नैतिक करगेती व रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र,कला संकाय प्रतिनिधि में प्राची बंगारी,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल सिंह व पीयूष जोशी ने चुनाव मैदान में है।
आज चुनाव सुबह 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक मतदान होगा।
अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद प्राचार्य द्वारा विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस बार कुल 3675 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे जिसमें 1412 छात्र व 2263 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।*