अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

करंट से घायल विद्युत कर्मचारी की मौत: हादसे की जांच जारी

Spread the love

करंट से घायल विद्युत कर्मचारी की मौत: हादसे की जांच जारी

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

कस्बा स्थित विद्युत सब स्टेशन पर 3 नवंबर की सुबह विद्युत खंभे पर काम कर रहा एक संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर गया। हादसा होते ही अन्य कर्मी मौके पर आ गए। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्युत सब स्टेशन के जेई श्रीचंद ने बताया है कि विद्युत कर्मी जिस समय लाइन पर काम कर रहा था। तब सप्लाई नहीं थी पता नहीं लाइन में अचानक कहां से करंट आ गया और यह हादसा हो गया है। जिससे हमारे संविदा कर्मी की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है।

जिला हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के गांव पोरा जिरौली निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र लालाराम अकराबाद विद्युत सब स्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में पेट्रोल मैन का काम करता था। उसके साथी कर्मियों ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह समय करीब दस बजे राजकुमार विद्युत सब स्टेशन की लाइन खराब होने पर प्रांगण में ही एक खंभे पर चढ़कर खराब हुई लाइन को ठीक कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार

 

इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर करीब बीस फुट ऊंचे खंभे से नीचे गिर गया। हादसे की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए विद्युत कर्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के डाक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों मंयक, मनीष, प्रिया और तन्या को रोते बिलखते छोड़ा है। पत्नी विनीता देवी ने बिजली घर के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में अवैध रेता अभिवहन का खुलासा: बिना रॉयल्टी के 16-टायरा वाहन पकड़ा, चालक फरार