गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

विवाहिता की फंदे से लटकती मिली लाश चाची की सदमे से हुई मौत

Spread the love

विवाहिता की फंदे से लटकती मिली लाश चाची की सदमे से हुई मौत

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बेलघाट (गोरखपुर)। क्षेत्र के भरसी गांव स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में शुक्रवार को विवाहिता की फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर आईं चाची, भतीजी का शव देखते ही सदमे से बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल वाले अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए। उधर, आरोप है कि विवाहिता की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार

 

 

जानकारी के मुताबिक, बेलघाट के मडहा गांव निवासी रामधनी की बेटी लालती (22) की शादी बीते मई में भरसी गांव के विनोद के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। शुक्रवार को शाम में छह बजे के करीब पड़ोसियों ने फंदे से लटकती लाश देखकर मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद लालती के भाई उमेश के साथ चाची संवारी देवी मौके पर पहुंच गईं।

भतीजी का शव देखते ही संवारी देवी सदमे से बेहोश हो गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। गांव में मायके पक्ष के लोगों को जुटता देख ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए थे। दो मौत के बाद आसपास के थानों की फोर्स को भी बुला ली गई और समझाकर मामले को शांत करा दिया गया। एसओ अवधेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार