उत्तराखंड रामनगर सियासत

नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद्र पाण्डेय ने आज अपने समर्थनको के साथ में विभिन्न क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर बांग्ला पर मोहर लगाकर वोट करने की अपील की।

Spread the love

नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद्र पाण्डेय ने आज अपने समर्थनको के साथ में विभिन्न क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर बांग्ला पर मोहर लगाकर वोट करने की अपील की।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद्र पाण्डेय के समर्थन में विभिन्न क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर बांग्ला पर मोहर लगाकर वोट की. आज अलग-अलग टीम बनाकर ग्राम चोरपानी, इंद्रा कॉलोनी, उत्तरी ख़ताड़ी, शांतिकुंज, पैठ पड़ाव में जनसम्पर्क कर भुवन पाण्डेय के समर्थन में वोट की अपील की.

यह भी पढ़ें 👉  15 साल का हिसाब दें नेता, रामनगर की सड़कों पर विकास नदारद"भ्रष्टाचार की जकड़ में रामनगर, जनता ने कहा अब बदलाव चाहिए"

 

 

 

 

इस दौरान भुवन पाण्डेय के समर्थन में आज ग्राम चोरपानी के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश राम में कांग्रेस की सदस्यता ली. पूर्व विधायक रणजीत रावत नें फूल माला पहनाकर उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया. जनसम्पर्क के दौरान डी सी हरबोला, पी सी जोशी, देशबंधु रावत, बीना रावत, मुन्नी देवी, पुष्पा देवी, ममता आर्या, हरपाल लटवाल, अक्षत तिवारी, नवीन पाण्डेय, मोईन खान, किशन डसीला, मोहन फत्याल,

यह भी पढ़ें 👉  धर्म और जाति से ऊपर उठकर मतदान करें: रामनगर में रंजीत रावत का संदेश

 

 

 

 

गिरीश मटपाल, दीपक मसीह, ओम प्रकाश आर्यावंशी, मोंटी नेगी, भास्कर चमियाल, कैलाश त्रिपाठी, गोपाल रावत, मुकुल नेगी, कुंदन नेगी, आनंद नेगी, मनवर रावत, रमेश रावत, अनिल लखचोरा, संजय डंगवाल, सयुद्दीन, धीरज सती, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना के लिए प्रशिक्षण संपन्न