उत्तराखंड क्राइम धारचूला

“बारिश के बाद धारचूला में विपत्ति की स्थिति: सेवाओं का अधिप्राप्ति में अस्थिरता और सड़कों का बंद होना।

Spread the love

“बारिश के बाद धारचूला में विपत्ति की स्थिति: सेवाओं का अधिप्राप्ति में अस्थिरता और सड़कों का बंद होना।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए धारचूला 42 विधानसभा क्षेत्र में चीफाल्टाके लिंग पुल भी बह गया है जगह-जगह भूस्खलन से रोड भी हुआ बंद जिससे अति आवश्यक सेवाएं हुई बंद आने जाने में लोगों को हो रही है दिक्कत अभी तक कोई जन की कोई सूचना नहीं है लेकिन स्कूल में मुख्य मार्ग पर जाने वाले सारे रास्ते हुए बंद।जिसकी वजह से वहां पर रहने वाले लोगों को हो रही है काफी दिक्कत अति आवश्यक सेवाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कई दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी रखी।

मौके पर सरकार की तरफ से अभी तक किसी तरीके की राहत एवं प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर।मोबाइल की कनेक्टिविटी भी हुई गायब नहीं आती है वहां पर मोबाइल सेवाएं देखिए ग्राउंड

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।