जरा हटके रामनगर

पूर्व सैनिको ने रामनगर मे करी बैठक।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – सम्पादक

पूर्व सैनिको व पूर्व सैनिक पदाधिकारियों के बिच प्रत्येक माह विभिन्न समस्याओ को लेकर बैठक की जाती रही,उसी तर्ज पर दिसम्बर माह की पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण समिति की बैठक आहूत की गयी, बैठक मे वीर नारिया व पूर्व सैनिक उपस्थित थे, बैठक का संचालन सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत जी द्वारा की गयी, बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति का वार्षिक रजिस्ट्रेशन करवाना रहा,बैठक मे वीर नारियो व पूर्व सैनिको द्वारा पेंशन हेतु समस्याओ को रखा।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

 

गया,समिति मे सदस्यता का मानक वार्षिक से हटाकर आजीवन करने की बात पर सहमति बनायीं गयी, बैठक मे समिति संरक्षक होनीरी कैप्टेन हर गोविंद पांडे, उपाध्यक्ष दामोदर जोशी, समिति के अन्य पदाधिकारी व कई वीर नारिया व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।