जरा हटके रामनगर

प्राचीनतम श्री रामा मंदिर में स्थित स्वयंभू श्री रामेश्वर महादेव भगवान का श्रावण माह के पर्तहम सोमवार को पुष्प बँगला श्रृंगार “भगत शंकर के” टीम द्वारा किया गया।

Spread the love

प्राचीनतम श्री रामा मंदिर में स्थित स्वयंभू श्री रामेश्वर महादेव भगवान का श्रावण माह के पर्तहम सोमवार को पुष्प बँगला श्रृंगार “भगत शंकर के” टीम द्वारा किया गया।

 

रोशनी पाण्डेय प्रधान सम्पादक

भगवान शिव के अतिप्रिय श्रावण माह में “भगत शंकर के” टीम द्वारा विगत वर्ष की भाँती इस वर्ष महादेव का भव्य पुष्प बँगला श्रृंगार के निमित्त आज रामनगर के सबसे बड़े एवं प्राचीनतम श्री रामा मंदिर में स्थित स्वयंभू श्री रामेश्वर महादेव भगवान का श्रावण माह के पर्तहम सोमवार को पुष्प बँगला श्रृंगार किया गया जिसमे महादेव श्री पशुपतिनाथ शिवलिंग फूलों की श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा तथा बाहर से आये प्रसिद्व कलाकारों द्वारा भगवान शिव के प्रसिद्ध भजनों का सूंदर गायन एवं कलाकारों द्वारा शिव जी, एवम गंगा अवतरण भव्य झांकी की प्रस्तुति कि गयी एवं भारी जनसमूह की उपस्थिति से

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।

 

 

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल शिवमय हो गया । श्री रामा मंदिर की छटा फूलों एवं बिजली की सजावट से देखते ही बन रही थी तथा आये शिव भक्तों ने टीम “भगत शंकर के” आयोजन की प्रशंसा की। तत्पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा महा आरती की गयीं तथा लोगों को प्रसाद वितरित किया गया ।
“भगत शंकर के” टीम द्वारा श्रावण माह में जनता द्वारा किये गए सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान सामग्री के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान।

 

 

टीम में दीपक कोठीवाल,मनीष अग्रवाल, हनी अग्रवाल,ईशान अग्रवाल,शलभ मित्तल ,राहुल अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,ऋषि अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,नीरज अग्रवाल, अतुल कुमार,विकास अग्रवाल ,देवेशसिंघल,अंकुर गोयल,रूपेश अग्रवाल,रुचिरअग्रवाल,पुनीत शर्मा,अंशुल मित्तल,मनु अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल आदि भक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।