उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रिसॉर्ट की जमीन पर मज़ारें! किसके इशारे पर हो रहा था निर्माण*? *जंगल में मज़ार! प्रशासन ने किया ‘क्लीन अप मिशन’*

Spread the love

*रिसॉर्ट की जमीन पर मज़ारें! किसके इशारे पर हो रहा था निर्माण*?

*जंगल में मज़ार! प्रशासन ने किया ‘क्लीन अप मिशन’*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर, 2 अगस्त 202

रामनगर के कुछ रिसॉर्ट्स को आज बड़ा झटका लगा, जब प्रशासन ने ढेला और ढीकुली क्षेत्र में तीन रिसॉर्ट्स में बनी “गुप्त मजारों” को साफ करवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  “एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस – महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन पर फोकस”

💥 कॉर्बेट व्यू रिसॉर्ट,
💥 अशोक टाइगर ट्रेल,
💥 और ला पर्ल रिसॉर्ट —
इन तीनों के परिसर में बनी मजारें अब इतिहास बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

🕵️‍♀️ कार्रवाई रही फ़िल्मी —
गुप्त सूचना मिली, टीम बनी, रिसॉर्ट मालिकों से बात हुई, और फिर… मजारें साफ़!
प्रशासन ने कहा — “यह धार्मिक नहीं, अवैध निर्माण है — जंगल के नाम पर व्यापार, ऊपर से मज़ार? अब नहीं चलेगा ये खेल।”

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

👮‍♂️ टीम में मौजूद थे:
उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार साहब, SSI यूनिस खान, SI गगनदीप और SI सुनील धनिक।
सभी ने मिलकर तीन मजारों का ‘सौम्य विसर्जन’ किया — बिना बवाल, बिना हंगामा।