Uncategorized

ताश की गड्डियों और ₹24,270 के साथ जुआ खेलते चार युवक पकड़े गए

Spread the love

ताश की गड्डियों और ₹24,270 के साथ जुआ खेलते चार युवक पकड़े गए

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

आज दिनांक 12.07.25 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग हिम्मतपुर ब्लाक में ताश के पत्तों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं , उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तों को हिम्मतपुर ब्लाक रेलवे क्रासिंग के पास झाड़ियों में जुआ खेलते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से एक खुली ताश की गड्डी , एक ताश की बन्द गड्डी व कुल 24,270 रू0 बरामद किये गये । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 259/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शराब तस्करों को 156 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.सलमान S/O महबूब आलम निवासी उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा रामनगर
2. हुकम सिंह S/O डोरी लाल निवासी हिम्मतपुर ब्लाक पीरूमदारा रामनगर 3. तारा दत्त S/O भवानीदत्त निवासी भवानीपुर छोटी पीरूमदारा रामनगर
4. उस्मान S/O अलाउद्दीन निवासी उदयपुरी चोपडा पीरूमदारा रामनगर
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 सुनील धानिक
2- का0 कविन्द्र सिंह
3- कानि0 भूपेन्द्र पाल
4- कानि0 दलजीत सिंह