उत्तराखंड रामनगर सियासत

नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याक्षी भुवन चंद पांडे ने आज कई क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

Spread the love

नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याक्षी भुवन चंद पांडे ने आज कई क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

 

आज बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद पांडे ने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, रिलाइंस पेट्रोल पम्प के सामने, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया, ख़ताड़ी मे जनसम्पर्क कर वोट की अपील की. भुवन पाण्डेय का जनसमर्थन दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. जनसम्पर्क के दौरान उन्हें मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला.

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को दी गति

 

 

जनसम्पर्क के दौरान भुवन पाण्डेय नें कहा की रामनगर के विकास के लिए चुनाव चिन् बांग्ला पर मोहर लगाकर भाजपा को करारा जवाब देना है.

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

 

 

 

इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल, खस्टीनंदन जोशी,नीरज सती, देशबंधु रावत, आनंद जोशी, संजय डंगवाल, पी सी जोशी, सयुद्दीन, फजल खान, गीता पाण्डेय, चंद्रा नेगी, सुमन पाण्डेय, बीना रावत, मन जोशी, सरिता टम्टा, गिरीश मटपाल, भोपाल बिष्ट, मुकुल नेगी, गोपाल रावत, दीपक मसीह,

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

 

 

 

 

मोंटी नेगी, मो हारून, मो मुजीब, सुमित तिवारी, महेंद्र सिंह रावत, नवीन पाण्डेय, अक्षत तिवारी, दीप जोशी, यश अग्रवाल, हर्षित उप्रेती, प्रशांत पाण्डेय, कैलाश त्रिपाठी, मोईन खान, मो युसूफ, आफाक हुसैन आदि मौजूद।