उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

एसपी यातायात ने सिटी पेट्रोल यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

एसपी यातायात ने सिटी पेट्रोल यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसपी यातायात ने सिटी पैट्रोल यूनिट के अधि0/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का किया आयोजन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  *तेजतर्रार पुलिस कप्तान मीणा का अपराधों पर लगातार कड़ा प्रहार* *शातिराना तरीकों से फर्जी खाता खोलने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश* *मास्टरमाइन्ड सहित 06 शातिर ठगों को SOG एवं मुखानी पुलिस ने फर्जी डॉक्युमेंट के साथ किया गिरफ्तार*

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

आज दिनांक 22/05/2024 को  हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल द्वारा सिटी पेट्रोल यूनिट हल्द्वानी के अधि0/कर्म0 की मीटिंग ली गई।
पर्यटक सीजन को देखते हुए सभी को निर्देशित किया कि पर्यटकों एवम आमजनमानस से से शालीनता पूर्वक एवं अच्छा व्यवहार किया जाय। यातायात निर्देशों का अनुपालन एवं रूट डायवर्जेंट प्लान के बारे आने वाले पर्यटकों से भली- भांति को अवगत कराया जाए, जिससे शहर में जाम की स्थिति न बनें।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर शिकायत का SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने लिया एक्शन* *स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर 06 युवक पहले दिखा रहे थे टशन, अब माफ़ी मांगते हुए आ रहे नज़र*

 

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाए। गोष्ठी में प्रभारी सीपीयू श्री जगदीश राम कोहली एवं सीपीयू के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने छात्र-छात्राओं टैक्सी, ऑटो चालकों तथा स्थानीय आमजनमानस को सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ