उत्तराखंड क्राइम रामनगर

एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

मा0न्या0 से निर्गत एऩ0बी0डब्लू0 वारण्टो की तामील हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके परिपेक्ष्य मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन मे थाना हाजा से अ0उ0नि0 विजय कुमार मय कानि0 संजीव राज द्वारा वारण्टी चन्द्रशेखर टम्टा पुत्र रामप्रसाद टम्टा निवासी टेडा रोड़ा लखनपुर रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

 

 

नैनीताल फौ0वा0सं0 199/23स धारा 125(3) द0प्र0स0 को मुखबिर की सूचना पर शराब केन्टी रानीखेत रोड़ रामनगर से गिरफ्तार किया गया वारण्टी को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया