उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा बस और कार की हुई जोरदार टक्कर दोनों वाहनों में लगी आग हादसे में चार सवारियो की जिंदा जलने से हुई मौत जबकि अन्य घायल।

Spread the love

दर्दनाक हादसा बस और कार की हुई जोरदार टक्कर दोनों वाहनों में लगी आग हादसे में चार सवारियो की जिंदा जलने से हुई मौत जबकि अन्य घायल।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

एक्सप्रेसवे पर बस और कार में टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन जलने लगे। बस सवाय यात्रियों  खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं कार सवार चार लोग अंदर भी फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।आज सुबह तड़के थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर अचानक से एक बस और कार में भीषण आग लग गई। बस की सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  बरसाती नाले में बही कार, बच्चे समेत चार की मौत — हल्द्वानी में बारिश बनी कहर तीन गंभीर घायल, प्रशासन जुटा जांच में

 

 

बताया गया है कार सवार अंदर ही फंस गए। कार में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एसएससी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार आग बुझाने का कार्य अभी जारी है। कार में चार लोगों के शव दिख रहे हैं। पांचवा शव हो सकता है कार के अंदर हो। मगर, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस थप्पड़ बना मौत की वजह! BJP नेता के बेटे की आत्महत्या से सनसनी।